आंगनबाड़ी वर्कर्स को पोषण ट्रैकर एप के लिए मिलेगा 2 हजार रुपए का मोबाइल डाटा पैकेज

Spread the love

पोषण अभ्यान को पारदर्शिता के साथ लागू करना मुख्य मकसद

पटियाला, 4 जून 2023
       सामाजिक सुरक्षा, स्त्री और बाल विकास विभाग के बारे में मंत्री डॉ. बलजीत कौर के नेतृत्व में आंगणवाड़ी केंद्र को प्रति साल 2 हज़ार रुपए के मोबाइल डेटा पैकेज की सुविधा लागू की गई है। जिस के अंतर्गत पटियाला जिले के 1829 आंगणवाड़ी सैंटरें को हरेक साल प्रति सैंटर 2000 रुपए के हिसाब के साथ डेटा पैकेज दिया जायेगा। 
     यह जानकारी देते ज़िला प्रोगराम अफ़सर नरेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार की तरफ से पोषण अभ्यान के रिकार्ड के लिए और इस अभ्यान के ज़मीनी स्तर पर निरीक्षण के लिए पिछले समय ‘ पोषण ट्रैकर’ मोबाइल एप जारी की थी, जिस को चलाने के लिए आंगणवाड़ी वर्कर्स को मोबाइल डेटा पैकेज अपेक्षित था जिस को देखते पंजाब सरकार द्वारा हरेक आंगनबाड़ी केंद्र के लिए प्रति साल 2 हजार रुपए के डेटा पैकेज को मंजूरी दे दी गई है।उन्होंने बताया कि पोषण अभ्यान के अंतर्गत आंगणवाड़ी केन्द्रों के द्वारा बच्चों और गर्भवती औरतें को पौष्टिक ख़ुराक मुहैया कराई जाती है जिससे वह कुपोषण का शिकार न हों। 


Spread the love
Scroll to Top