दलेर मेहंदी के जेल से रिहा होने पर वीरेश शांडिल्य ने किया सम्मानित

Spread the love

दलेर मेहंदी के जेल से रिहा होने पर वीरेश शांडिल्य ने किया सम्मानित
पटियाला (राजेश गौतम)
शुक्रवार को पटियाला जेल से रिहा होने पर गायक दलेर मेहंदी का एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने सिरोपा देकर सम्मान दिया । शांडिल्य ने कहा हाई कोर्ट ने दलेर मेंहदी को इंसाफ दिया उसके लिए वह न्यायपालिका का आभार व्यक्त करते है । बता दें वीरेश शांडिल्य व दलेर मेहंदी पिछले 30 वर्ष से मित्र है ।
शांडिल्य ने पटियाला जेल के बाहर पत्रकारों से भी बात की और कहा कि आज भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री है जो शहीदों की सोच पर पहरा देते है पर उनकी शिकायत पर सिमरनजीत मान पर भगत सिंह को आतंकवादी कहने पर मामला दर्ज ना हुआ जो न्यायसंगत नहीं है । जबकि उन्होंने भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में सीएम पंजाब की शपथ ली थी और सरकारी दफ्तरों में भगत सिंह की फोटो लगाने के आदेश दिए उसी भगत सिंह को आतकवादी बताने वाले सिमरनजीत मान जो भगवंत मान के गृह जिला के सांसद हैं आज तक गिरफ्तार नही किया उन्होंने कहा उनका संगठन मिट जाएगा पर सिमरनजीत मान जब तक जेल नही जाता उनका संघर्ष जारी रहेगा और शांडिल्य ने मांग उठाई की पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर भगवंत मान को भगत सिंह को शहीद घोषित कर प्रस्ताव पारित करना चाहिए और उन्होंने कहा सिमरनजीत मान पर मामला दर्ज ना हुआ और विधानसभा में प्रस्ताव पारित न हुआ तो वह सीएम पंजाब के निवास एवं राज भवन पंजाब के बाहर फ्रंट के सैंकड़ों सदस्यों के साथ धरना देंगे ।

Spread the love
Scroll to Top