बरनाला जिले की मंडियों से 413240 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद – डिप्टी कमिश्नर 

Spread the love

रवि सेन , बरनाला, 30 अप्रैल 2023
   डिप्टी कमिश्नर पूनमदीप कौर ने बताया कि कल शाम तक जिला बरनाला की अनाज मंडियों में कुल 416946 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी थी, जिसे 413240 मीट्रिक टन गेहूं विभिन्न सरकारी खरीद एजेंसियों और व्यापारियों द्वारा खरीद लिया गया है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पनग्रेन द्वारा 101510, मार्कफेड ने 111873, पनसप द्वारा 90665, पंजाब स्टेट वेयरहाउस से 75740 मीट्रिक टन, कुल 413240 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई। उन्होंने कहा कि खरीदी गई फसल के लिए किसानों को 832.31 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।                                           

Spread the love
Scroll to Top