दिलों के डॉक्टर ने दर्शकों को भर-भर दी हंसी की डोज़

Spread the love

11वें राष्ट्रीय नाट्य-महोत्सव की 11वीं शाम  

नाट्यम की अपनी टीम ने नाटक ‘माइनस 00000’ की प्रस्तुति

बठिंडा, 12 अक्टूबर 2022

     स्थानीय एम.आर.एस.पी.टी.यू. कैंपस में चल रहे नाट्यम पंजाब के 15 दिवसीय 11वें राष्ट्रीय नाटक महोत्सव की 11वीं शाम दर्शकों ने नाट्यम की अपनी टीम द्वारा निर्देशक कीर्ति कृपाल के निर्देशन में प्रस्तुत अनोखे नाटक ‘माइनस 00000’ का भरपूर आनंद उठाया।                                       जसप्रीत जस्सी द्वारा लिखे गए इस नाटक के माध्यम से विभिन्न रोगियों के हृदय को एक हृदय विशेषज्ञ डाक्टर द्वारा बदलते हुए, जहां दर्शकों को हंसी की ज़बरदस्त डोज़ दी गई, वहीं काम, क्रोध, मोह, माया, अहंकार जैसे विकारों से छुटकारा पाने व अन्य समाजिक मुद्दों पर भी प्रकाश डाला गया। उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला, पंजाब संगीत नाटक अकादमी, हरियाणा कला परिषद और संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त सहयोग से आयोजित इस नाट्य महोत्सव की आज की शाम की शुरुयात भाषा विभाग, पटियाला से विशेष तौर पर पहुंचे वीरपाल कौर, संयुक्त निदेशक एवं सतनाम सिंह, सहायक निदेशक ने अपने कर कमलों से की, जबकि एडीसी बठिंडा राहुल, एडीसी बरनाला परमवीर सिंह, एसडीएम बठिंडा मैडम इनायत ने अपनी उपस्थिति व शब्दों से कार्यक्रम को चरम तक पहुंचाया।                                 


Spread the love
Scroll to Top